
Ranchi : झारखंड में 30 IPS अधिकारियों को एक साथ इधर से उधर करने के बाद CID के ASP दीपक कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। दीपक कुमार को JAP-5 देवघर का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है। संबंधित अधिसूचना गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी कर दी गयी है।
Also Read : BREAKING : कमल भूषण ह’त्याकांड : राहुल, डबलू और काविस दोषी करार, सजा की बिंदु पर 22 को फैसला
Also Read : डीजीपी अनुराग गुप्ता सीआईडी और एसीबी के प्रभार से मुक्त, राकेश रंजन बने रांची के नए एसएसपी