
Patna : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ सफल वार्ता और लिखित समझौते के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। सभी चिकित्सीय और आपातकालीन सेवाएं तुरंत शुरू कर दी गई हैं।
मांगों को सरकार ने किया स्वीकार
JDA के अध्यक्ष डॉ. सत्यम कुमार ने बताया कि हड़ताल का कारण बॉन्ड अवधि में कटौती, जुर्माना राशि को 10 लाख रुपये तक कम करना और अन्य छह प्रमुख मांगें थीं। इन मांगों को सरकार ने लिखित रूप में स्वीकार कर लिया है। हड़ताल के दौरान OPD सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। कई मरीज और उनके परिजन अस्पताल में इधर-उधर भटकते नजर आए।
JDA की पांच सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य सचिव के साथ लंबी बैठक की। शुरुआत में कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन देर रात सरकार के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म की गई। JDA ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH), नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) और अन्य संस्थानों के जूनियर डॉक्टरों के समर्थन की सराहना की। JDA ने कहा कि वे भविष्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।
BPSC TRE 4 को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
इसी बीच, पटना में BPSC TRE 4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया। अभ्यर्थी 1.2 लाख सीटों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं, जैसा कि पहले वादा किया गया था। सरकार द्वारा सीटें घटाकर 26,000 करने से युवाओं में नाराजगी है। पटना में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आंदोलन के तेज होने की संभावना है।
Also Read : इरबा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आ’ग… देखें वीडियो