
Patna : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की पटना रीजनल यूनिट ने वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। DRI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों साधु के वेश में थे। तलाशी के दौरान उनके पास से एक ताजा तेंदुए की खाल और ‘हत्थाजोड़ी’ (मॉनिटर लिजर्ड का प्रजनन अंग) बरामद किया गया।
जांच में पता चला कि यह गिरोह तेंदुए और मॉनिटर लिजर्ड के शिकार और तस्करी में शामिल है। ये लोग इनके अंगों को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजते थे। तेंदुआ और मॉनिटर लिजर्ड वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में शामिल हैं। इनका शिकार या इनके अंगों की खरीद-बिक्री गंभीर अपराध है। साथ ही, ये प्रजातियां CITES की एपेंडिक्स-1 सूची में भी हैं, जिसके तहत इनका अंतरराष्ट्रीय व्यापार पूरी तरह प्रतिबंधित है।
DRI अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी के खतरे को उजागर करती है और एजेंसी जैव विविधता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
Also Read : पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी : अटल पेंशन योजना और NPS की फीस में बदलाव