
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के संकेतों का बाजार पर सकारात्मक असर दिखा। सुबह 9:24 बजे सेंसेक्स 347 अंक चढ़कर 83,041 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 89 अंकों की तेजी के साथ 25,419 पर कारोबार कर रहा था।
फेडरल रिजर्व का फैसला
फेड ने आर्थिक जोखिमों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरें घटाकर 4.0-4.25% के बीच कर दी हैं। इसके साथ ही इस साल दो और कटौती की संभावना जताई गई है। 2025 के अंत तक दरें 3.50-3.75% तक आ सकती हैं। यह फैसला कमजोर रोजगार डेटा और महंगाई को देखते हुए लिया गया।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की तेजी
निफ्टी मिडकैप 100: 0.08% की बढ़त
निफ्टी स्मॉलकैप 100: 0.68% की तेजी
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लॉसर्स
टॉप गेनर्स: टेक महिंद्रा (1.10%), ICICI बैंक, TCS, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट
टॉप लॉसर्स: हिंदाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, SBI, SBI लाइफ इंश्योरेंस
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 1.5% की तेजी
रियल्टी और फार्मा सेक्टर भी हरे निशान में
मेटल सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर में तेजी
तकनीकी विश्लेषण
विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी 25,400–25,500 के बीच रुकावट का सामना कर सकता है, जबकि नीचे 25,000–24,900 का मजबूत समर्थन है।
विश्लेषकों की राय
Geojit Investments के वीके विजयकुमार के मुताबिक, कमजोर रोजगार आंकड़ों और कम जीडीपी ग्रोथ अनुमान के चलते ब्याज दरों में और कटौती की संभावना है। भारतीय बाजार में तेजी की वजह आय में सुधार की उम्मीद और भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में सुधार है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अमेरिका: Dow में 0.57% की बढ़त, जबकि Nasdaq और S&P 500 में मामूली गिरावट
एशिया: जापान, कोरिया और चीन के बाजारों में बढ़त, हांगकांग का बाजार थोड़ा गिरा
FII-DII डेटा
विदेशी निवेशकों ने 1,124 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
घरेलू निवेशकों ने 2,293 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे