
Chatra : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बरकुट्टे गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वादिनी रेखा देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनके पति नन्दकिशोर साव की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। कांड का खुलासा करने के लिए चतरा एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ की अगुवाई में एक विशेष छापामारी टीम बनाई गई। जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें मृतक का भाई भरोसी साव (58), भाभी पुनम देवी (52), भतीजा अंकित कुमार साहु (28) और दूसरा भतीजा जयप्रकाश साहु (45) शामिल हैं।
भाभी से अवैध संबंध के चलते हुई हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि नन्दकिशोर साव और पुनम देवी के बीच अवैध संबंध थे। इसी बात से नाराज होकर परिवार के सदस्यों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की हथौड़ी और चिलोही भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार चारों आरोपियों को 17 सितंबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल जारी है।
Also Read : दीपक से लगी आ’ग ने खाक कर दिया संतोष गैरेज