Patna : बिहार में रेलवे नेटवर्क के विस्तार को लेकर एक अहम प्रगति सामने आई है। शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अब कुछ ही कदम दूर है। 20 सितंबर को रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस नई लाइन का निरीक्षण करने वाले हैं। अगर निरीक्षण सफल रहा, तो अगले ही दिन यानी 21 सितंबर से शेखपुरा से दानापुर के बीच नियमित ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है।
शेखपुरा स्टेशन के प्रबंधक भागवत रविदास ने जानकारी दी कि सीआरएस निरीक्षण के लिए लिखित कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। इस दौरान आयुक्त विशेष ट्रेन से शेखपुरा पहुंचेंगे और बरबीघा तक लाइन की तकनीकी जांच करेंगे। यह रेल परियोजना वर्ष 2002-03 में स्वीकृत हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर भीड़ का दबाव कम करना है।
करीब 59 किलोमीटर लंबी इस लाइन की कुल लागत 1,563 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बिहारशरीफ से दानियावां के बीच की लाइन पहले ही 2015 में चालू की जा चुकी है, जबकि बरबीघा से शेखपुरा तक का कार्य अब अंतिम चरण में है। मार्च 2024 में बिहारशरीफ-अस्थावां सेक्शन का उद्घाटन भी हो चुका है।
नया रूट यात्रियों को पटना और किऊल के बीच की भीड़ से राहत देगा और सफर को छोटा बनाएगा। प्रस्तावित ट्रेन शेखपुरा जंक्शन से सुबह रवाना होगी, जो बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ और दानियावां होते हुए दोपहर तक दानापुर पहुंचेगी। शाम को यह ट्रेन दानापुर से लौटकर शेखपुरा वापसी करेगी। यह सेवा फतुहा और पटना को बायपास करते हुए दानियावां मार्ग से चलाई जाएगी।
इस रेल लाइन के शुरू होने से न केवल आम यात्रियों को समय की बचत होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों की शहरी कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इसके साथ ही माल ढुलाई की सुविधाएं भी पहले की तुलना में अधिक सुलभ और सस्ती हो जाएंगी। इससे क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।
Also Read : GST दरों में बदलाव से मिलेगी राहत, जानिए कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक आइटम होंगे सस्ते