Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो पुलिस ने एक बड़ी वारदात को समय रहते टाल दिया। पुलिस ने बीती देर रात दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार युवकों के नाम राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला (20 साल) और कुनाल कुमार (18 साल) बताये गये। दोनों बोकारो के ही रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां बरामद की गयी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
बोकारो पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू टैंक गार्डेन में कुछ अपराधी हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया। छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और मौके से दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनके पांच अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से बोकारो में एक बड़ी आपराधिक घटना होने से टल गई। डीएसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read : टैंकर से कुचली गई युवती ने TMH में तोड़ा दम, बिल पेमेंट को लेकर अस्पताल ने रखा शव