Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित बलरोटांड गांव में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जितिया पूजा की तैयारी कर रही एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 36 वर्षीय निर्मला देवी, पत्नी विजय यादव के रूप में की गई है। परिवार के अनुसार, रविवार को गांव की महिलाएं जितिया पर्व के लिए उपवास रखी थीं। शाम को सभी महिलाएं स्नान कर पूजा की तैयारियों में जुटी थीं। निर्मला देवी भी अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए पूजा की तैयारी कर रही थी। निर्मला देवी के तीन छोटे बच्चे हैं – एक बेटा और दो बेटियां।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, स्नान करने के बाद निर्मला देवी घर के अंदर गीले कपड़े सुखाने के लिए गईं। इसी दौरान वहां से गुजरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गईं। गीले कपड़े और नंगे पैर होने की वजह से उन्हें जोरदार करंट लगा और वे बेहोश होकर वहीं गिर गईं। आवाज सुनते ही परिवार के लोग दौड़े और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिजली विभाग पर काम अधूरा छोड़ने का आरोप
मृतका के जेठ मनी यादव ने बताया कि हाल ही में गांव में नए बिजली खंभे लगाए गए थे और केबलिंग का काम अधूरा छोड़ दिया गया था। इसके चलते घर तक आने वाले तार असुरक्षित हालत में थे। इसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
Also Read : धनबाद SSP ने 155 SI का किया तबादला… देखें लिस्ट