Gayaji : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को विशेष विमान से दोपहर 12 बजे गया हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया के संबोधि रिजॉर्ट के लिए रवाना हुए। बोधगया में एक होटल में उनका कार्यक्रम आयोजित है, जहां वे सीमित भक्तों के बीच त्रिपिंडी श्राद्ध और भागवत कथा करेंगे।
नेपाल में पीएम मोदी की तारीफ : बोधगया पहुंचने पर धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयघोष को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा, “नेपाल हमारा पड़ोसी देश है, हमें पड़ोसियों की चिंता भी करनी चाहिए। सामाजिक समरसता ही देश को बचाने का आधार है।” उन्होंने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की सनातनी विचारधारा पर जोर दिया।
भारत को विश्व गुरु बनाने की बात : शास्त्री ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है, लेकिन इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त होने चाहिए। उन्होंने चिंता जताई कि देश में दारू सस्ती और दवाइयां महंगी हैं, जिसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अगर इन क्षेत्रों में सुधार हुआ, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।”
गया को बताया पवित्र नगरी : धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे भगवान विष्णु के चरण स्पर्श के लिए गया आए हैं। उन्होंने गया को भगवान बुद्ध और विष्णु की पवित्र नगरी बताते हुए इसे सनातनी धर्म का बड़ा संगम स्थल कहा। उनका लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। उन्होंने दावा किया कि भारत विचारों में पहले से ही अघोषित हिंदू राष्ट्र है और जल्द विश्व गुरु बनेगा।
दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा की घोषणा: शास्त्री ने ऐलान किया कि वे 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे। इसके लिए वे भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेने गया आए हैं।