Ranchi : रांची नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में निगम ने गीला और सूखा कचरा अलग करने (स्त्रोत पृथक्करण) पर विशेष ध्यान दिया है। प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम के पदाधिकारी और टीम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासक ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता तभी संभव है जब हर नागरिक इसमें सक्रिय रूप से भाग ले। उन्होंने सभी नागरिकों और प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और बड़े भवनों में गीला और सूखा कचरा अलग रखें।
बैठक के दौरान निगम की टीम को कई दिशा-निर्देश दिए गए :
- सभी कचरा संग्रहण वाहनों में जिंगल बजे, ताकि लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने और जुर्माने की जानकारी मिल सके।
- निगम क्षेत्र के सभी बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला, होटल, बल्क वेस्ट जनरेटर और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को लगातार स्त्रोत पृथक्करण का पालन करने का निर्देश।
- नियम तोड़ने वालों पर QR कोड (Cashless) के माध्यम से 5000 रुपये तक का जुर्माना।
- सड़कों और सार्वजनिक स्थान पर कचरा डंप करने वालों, C&D वेस्ट डालने वालों और सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
- सभी प्रतिष्ठानों को दो डस्टबिन रखना अनिवार्य; उल्लंघन करने पर ट्रेड लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
प्रशासक ने कहा कि सभी वार्डों और बड़े प्रतिष्ठानों में टीम जाकर लोगों को गीला कचरा (हरे डस्टबिन) और सूखा कचरा (नीले डस्टबिन) अलग करने के लिए जागरूक करें। दुर्गा पूजा और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ‘सफाई तो होकर रहेगी 4.0’ अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और पूजा समितियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। रांची नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे गीला-सूखा कचरा अलग करें और कूड़ा संग्रहण वाहनों में सही तरीके से दें, ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखा जा सके।
Also Read : रांची में स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी और टीकाकरण, 42 कुत्तों का हुआ ऑपरेशन