Giridih : झारखंड राज्य में कोयला चोरी अब आम बात है। हर दिन सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई ठोस कदम झारखंड पुलिस नहीं उठा रही है। पूरी रात कोयला का काला खेल चलता है, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी है। बीते देर रात गिरिडीह में सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के सीपी साइडिंग क्षेत्र में हुए बवाल और मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है। सैकड़ों की संख्या में कोयला चोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए है। जबकि, एक सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर बताई जाती है।
रात्रि गश्ती दल ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
बताया जाता है कि सोमवार की देर रात कोयला चोरी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। रात करीब 11 बजे जब गश्ती दल गुप्त सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो वहां 100 से अधिक कोयला चोर सक्रिय मिले। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने सुरक्षा कर्मी श्याम सुंदर को झाड़ियों की ओर खींचकर बुरी तरह पीटा। हालांकि, उनके साथी सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से उनकी जान बच सकी। हमले में घायल सभी कर्मियों को तत्काल सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरिडीह में 100 से ज्यादा कोयला चोरों ने मचाया तहलका, सुरक्षाकर्मियों पर किया वार pic.twitter.com/1DJ8bOQKpH
— Johar Live (@joharliveonweb) September 9, 2025
सीसीएल क्षेत्र में बढ़ती कोयला चोरी बनी चुनौती
सीसीएल के गिरिडीह समेत अन्य कोयलरी क्षेत्र में कोयला चोरी लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। आए दिन चोर दर्जनों की संख्या में माइंस और रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर धावा बोलते हैं। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही, बल्कि चोर अब और भी आक्रामक हो गए हैं।
प्रबंधन और कर्मचारियों में आक्रोश
सोमवार रात की घटना के बाद सीसीएल प्रबंधन और कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार हो रही कोयला चोरी और सुरक्षा कर्मियों पर हमले से उनका मनोबल टूट रहा है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रशासन और पुलिस मिलकर कोयला चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हमले के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है, वहीं सीसीएल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे काम बंद करने पर विचार कर सकते हैं।
Also Read : तीसरी शादी और धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, दो लोग हिरासत में