Ranchi : रातू में बीते देर शाम हुए हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने 10 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड समेत 6 अपराधी को पकड़ा है। पकड़े गए अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। मृतक रवि कुमार केरेडारी, हजारीबाग का रहने वाला था। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य साजिशकर्ता कुणाल कुमार , ग्राम -चकमे , थाना -बुड़मू है। गिरफ्तार कुणाल ने बबलू गोप, ग्राम बनगाँव और लालमोहन कुमार, ग्राम -चकमे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाया था। जबकि, घटना को अंजाम देने के लिए तीन शूटर को बुलाया था। जिसमें इमरोज़ अंसारी , ग्राम ढौठटोली ,थाना माण्डर, श्रीचन्द प्रजापति, ग्राम चकमे , विजय महतो , ग्राम मुरुपिरी दोनों थाना बुड़मू शामिल है। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है ।
Also Read : झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय, 9 सितंबर तक येलो अलर्ट
Also Read : FJCCI चुनाव के लिए टीम तुलसी पटेल ने गिरिडीह चेंबर से मांगा समर्थन
Also Read : रातू में दो युवकों को अज्ञात अपराधियों ने मा’री गोली, एक की मौ’त, दूसरे की हालत गंभीर