Patna : राजधानी पटना में शुक्रवार को एक थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। वहां काम कर रहे मजदूर जान बचाकर इधर-उधर भागे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना असंभव हो गया। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव से सामने आई है।
15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है, हालांकि अभी इसका सटीक आकलन नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
Also Read : कांग्रेस के ‘बीड़ी-बिहार’ पोस्ट से सियासी बवाल, सम्राट चौधरी बोले- बिहार का अपमान
Also Read : ‘कुरकुरे’ म’र्डर केस में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक आठ अरेस्ट