Patna : ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद सख्त कदम उठाया है। विभाग ने नया आदेश जारी कर सभी अभियंताओं को हर महीने सड़कों और पुल-पुलियों की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
शिकायतों के बाद सख्ती
पिछले कई महीनों से विभाग को नई बनी सड़कों की खराब देखरेख और छह महीने के भीतर ही सड़कों के टूटने की शिकायतें मिल रही थीं। मरम्मत में देरी की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है।
नए आदेश का विवरण
नए आदेश के अनुसार, प्रत्येक अभियंता को अपने क्षेत्र की 20 सड़कों और पुल-पुलियों का हर महीने निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण के बाद सड़कों की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तस्वीरों के साथ विभागीय पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इससे जिला स्तर के साथ-साथ मुख्यालय से भी सीधी मॉनिटरिंग संभव होगी। कार्यपालक अभियंताओं को इस प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता और उनकी नियमित देखरेख सुनिश्चित करना अभियंताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also read : लालू प्रसाद का बीजेपी पर हमला : बिहार बंद में गुंडई का आरोप, पीएम मोदी पर निशाना