Patna : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड” का उद्घाटन किया और इसके लिए 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपए की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया। pic.twitter.com/JsmY39oqBs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
जीविका का मुख्य उद्देश्य
जीविका निधि का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सस्ती ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है। इस संस्था में जीविका से जुड़े सभी क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन शामिल होंगे। इस योजना को चलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर योगदान देंगी।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में बिहार के CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। CM नीतीश कुमार ने कहा, “पीएम मोदी ने आज जीविका निधि की शुरुआत की है। इससे जीविका दीदियों को ऋण लेने में आसानी होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 1 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।”
Also Read : नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक में 49 अहम फैसलों पर मुहर… जानें