Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और कुल 49 एजेंडों पर मंजूरी दी गई। इन फैसलों में युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लिए विशेष योजनाओं पर जोर दिया गया है। इस बैठक के बाद जनता में नई उम्मीद जगी है और लोग अब विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार से बड़े ऐलानों की उम्मीद कर रहे हैं।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार अपनी सरकार के जरिए कई बड़े फैसले ले रहे हैं। कैबिनेट में लिए गए फैसलों में महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता, वृद्धजनों के लिए पेंशन राशि में वृद्धि, बिहार के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों का ऐलान शामिल है।
आज की कैबिनेट बैठक में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायक और लेखपाल-सह-आईटी सहायक के मानदेय में 1 जुलाई 2025 से वृद्धि को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, ग्राम कचहरी सचिवों के मासिक मानदेय को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने का फैसला लिया गया।
Also Read : “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…” पर खूब थिरके तेजस्वी यादव… देखें वीडियो