Patna : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक शुरू होगी। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। उम्मीद है कि कई बड़े फैसले लिए जाएंगे, जो भविष्य की नीतियों को दिशा देंगे।
महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मिली थी मंजूरी
पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये दिए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रामीण विकास विभाग को आवेदनों की जांच और पात्रता तय करने की जिम्मेदारी दी गई है।
सितंबर से शुरू होगा राशि का हस्तांतरण
सरकार ने घोषणा की है कि सितंबर से ही पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर शुरू हो जाएगी। योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद महिलाओं के काम का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी, तो उन्हें दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे लाखों महिलाएं अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर परिवार की आय बढ़ा सकेंगी।
आज की बैठक में और योजनाओं पर चर्चा
आज की कैबिनेट बैठक में भी ऐसी ही कई योजनाओं और प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में नई नीतियों और योजनाओं को लागू करने पर विचार कर रही है।