Bokaro : बोकारो जिले में मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। SP हरबिंदर सिंह के निर्देश पर बेरमो एसडीपीओ की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कथारा ओपी थाना क्षेत्र के साडम चटनियाबाग में छापेमारी कर तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन अली (24 वर्ष), मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय (29 वर्ष) और मोहम्मद कलाम (22 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में इन चोरों ने खुलासा किया कि वे रांची क्षेत्र से बाइक चोरी कर बोकारो और आसपास के इलाकों में बेचते थे।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तेनुघाट जाने वाले रास्ते में स्थित बेड़ा टांड़ दामोदर नदी के किनारे घनी झाड़ियों से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
इस पूरी कार्रवाई में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, कथारा थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, गोमिया थाना प्रभारी रबी कुमार चौरसिया समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। SP ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।
Also Read : IOCL अप्रेंटिस भर्ती : 537 पदों पर आवेदन शुरू, 18 सितंबर तक मौका
Also Read : तेज रफ्तार ट्रक ने गर्भवती महिला को रौंदा, मौके पर ही मौ’त