Muzaffarpur : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन की घोषणा के बाद अब एक और अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही मुजफ्फरपुर से पुणे के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू की जा सकती है। इसके लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, साप्ताहिक ट्रेन 05289 (मुजफ्फरपुर-पुणे) की जगह अब अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही, दूसरी रैक (05293) जो वर्तमान में स्टैंडबाय पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी है, उसे मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद रूट पर चलाने की योजना है। इस ट्रेन को शुरू करने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
हालांकि, मेंटेनेंस को लेकर कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं। मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट की कमी के कारण रेल कर्मियों को मोतिहारी वाली अमृत भारत ट्रेन की मेंटेनेंस में परेशानी हो रही है। दो नई अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन से यह समस्या और बढ़ सकती है। दो महीने पहले एक वाशिंग पिट को ठीक करने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह कार्य अधूरा रह गया। अब समस्तीपुर रेल मंडल 1 सितंबर से इस दिशा में रणनीति तैयार करेगा, ताकि ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
रात्रि ट्रेनों की बहाली का प्रस्ताव
कोरोना काल में बंद की गईं रात्रि मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रेलवे ने भेजा है। खासकर मुजफ्फरपुर से छपरा-सिवान और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज रूट पर पिछले पांच वर्षों से रात्रि ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। इससे यात्रियों को रातभर स्टेशन पर रुकना पड़ता है या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रेलवे के इस कदम से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Also Read : बिहार में ओवरलोड और अनफिट वाहनों पर चलेगा डंडा, वाहन मालिक भी अब जिम्मेदार