Johar Live Desk: मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने मिलकर जश्न मनाया। गणपति विसर्जन से पहले दोनों का परिवार के साथ डांस और मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन पलों ने उनके तलाक से जुड़ी सारी अफवाहों को खत्म कर दिया।
वीडियो में उनका बेटा यशवर्धन आहूजा गणपति की प्रतिमा लेकर कार के पास खड़ा दिखा, जबकि गोविंदा और सुनीता तालियां बजाकर नाच रहे थे। एक अन्य वीडियो में गोविंदा हाथ जोड़कर गणेश जी की प्रार्थना करते और पैपराज़ी का अभिवादन करते नजर आए।
सुनीता आहूजा ने इंस्टाग्राम पर भी उत्सव की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें गोविंदा और बेटा यशवर्धन शामिल थे। इन तस्वीरों में अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी मौजूद थीं। तस्वीरों के साथ सुनीता ने लिखा – “गणपति बप्पा मोरया।”
मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने कहा कि लोगों को अब साफ दिख गया होगा कि उनके रिश्ते में किसी तरह की खटास नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर हमारे बीच कुछ होता तो हम इतने करीब नजर आते क्या? कोई हमें अलग नहीं कर सकता। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और किसी का नहीं।”
गणेश चतुर्थी और विसर्जन के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा की एकजुटता और खुशियां यह साबित करती हैं कि उनका रिश्ता मजबूत है और तलाक की चर्चाओं में कोई सच्चाई नहीं है।