Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बनौली बाजार में गुरुवार तड़के चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक ATM को गैस कटर से काटकर उसमें रखी नकदी चुरा ली। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
गुरुवार सुबह जब लोग रोज़ाना की तरह बाजार पहुंचे, तो देखा कि ATM क्षतिग्रस्त हालत में है और मशीन का अगला हिस्सा पूरी तरह से कटा हुआ है। सूचना मिलते ही सरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गैस कटर से की गई सेंधमारी
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर ATM मशीन को काटा और अंदर रखे रुपये लेकर फरार हो गए। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ATM में कितनी राशि रखी हुई थी और उसमें से कितनी चोरी हुई है। बैंक प्रबंधन द्वारा निरीक्षण के बाद ही चुराई गई राशि का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस फिलहाल आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि बाजार क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
Also Read : ACB के हत्थे चढ़ा लेखापाल, PF का पैसा जारी करने के एवज में मांगे थे 20 हजार