Darbganga : राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल चौक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जाले विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मशकूर अहमद रहमानी और कार्यकर्ता मो. नौशाद के बीच बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया। मंच और बैनर लगाने के दौरान दोनों गुटों के समर्थकों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान बांस-बल्ला भी चले।
हंगामे में डॉ. मशकूर अहमद रहमानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं नौशाद को भी चोट लगी है और उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त से जीवछघाट से शुरू होगी। यह यात्रा गौसाघाट, गंगवारा, चूनाभट्टी, कटहलबाड़ी, भंडारचौक, बेला मोड़, बाघ मोड़, शिवधारा होते हुए सिमरी चौक पहुंचेगी। इसी यात्रा की तैयारी के दौरान यह विवाद हुआ।
हालांकि घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस बीच, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम ने मामले को हल्का बताते हुए कहा कि “कोई खास घटना नहीं हुई है, इसे तूल नहीं देना चाहिए।”
Also Read : राजस्व महा-अभियान : अब सभी रैयतों का आवेदन लेना अनिवार्य, नहीं होगा कोई रिजेक्ट