Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। प्री-ओपनिंग सत्र में निफ्टी 50 लगभग 24,950 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 50 अंकों की मामूली कमजोरी नजर आई। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को शानदार तेजी देखी गई, जिसने घरेलू निवेशकों में उत्साह बढ़ाया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम रुख और संभावित रेट कट के संकेतों ने वैश्विक निवेशकों का मनोबल बढ़ाया।
एशियाई बाजारों में मजबूती, सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक माहौल रहा। जापान का निक्केई 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर डॉलर के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,410 डॉलर और चांदी 39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंची। घरेलू बाजार में सोना 1,00,400 रुपये और चांदी 1,16,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर स्थिर रहा।
आने वाले हफ्तों में बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
आगामी हफ्तों में बाजार पर कई महत्वपूर्ण घटनाओं का असर रहेगा। सरकार दिवाली से पहले सक्रिय है और 3-4 सितंबर को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें कई श्रेणियों में जीएसटी कटौती के बड़े फैसले संभव हैं। इसके अलावा, निफ्टी 50 में इंडेक्स रिबैलेंसिंग के तहत IndiGo और Max Healthcare की एंट्री होगी, जबकि Hero MotoCorp और IndusInd Bank बाहर होंगे। यह बदलाव 30 सितंबर से लागू होगा।
डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी खबरें
डिफेंस सेक्टर में जर्मनी के साथ 70,000 करोड़ रुपये की सबमरीन डील को लेकर रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक के बीच बातचीत आगे बढ़ेगी। DRDO ने ओडिशा तट पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का पहला सफल परीक्षण किया। बैंकिंग सेक्टर में जापान की SMBC को YES बैंक में 25% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है। SEBI ने ब्लॉक डील विंडो का न्यूनतम ऑर्डर साइज बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये करने और गैर-F&O शेयरों के प्राइस बैंड बढ़ाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया है।
पीएम मोदी का जापान और चीन दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 अगस्त को जापान में 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लेंगे और 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में SCO समिट में शामिल होंगे।
FII और DII की गतिविधियां
हालिया आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,050 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 329 करोड़ रुपये की हल्की बिकवाली की।
निवेशकों की नजरें इन पर
वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच निवेशकों की नजरें जीएसटी काउंसिल के फैसलों, इंडेक्स रिबैलेंसिंग, और डिफेंस व बैंकिंग सेक्टर की खबरों पर टिकी हैं। बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है, और आने वाले सत्रों में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी।
Also Read : UP के बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा : 8 श्रद्धालुओं की मौ’त, 45 जख्मी