Gumla : गुमला के सिसई थाना क्षेत्र में डाढ़ा से छारदा जाने वाली सड़क पर स्थित पुल भारी बारिश की वजह से पूरी तरह टूट गया है। इसके चलते आसपास के कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। पुल की हालत पहले से ही खराब थी। गाड़ियों की आवाजाही पहले ही बंद थी, लेकिन लोग पैदल और साइकिल से आवागमन कर रहे थे। अब लगातार बारिश के चलते पुल का एक हिस्सा और धंस गया, जिससे अब पैदल चलना भी संभव नहीं रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल लंबे समय बाद बना था, लेकिन कुछ ही दिनों में इसका एक हिस्सा बैठ गया था। अब पूरी तरह टूटने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। मामले की जानकारी मिलते ही DC प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों को मौके पर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द नया पुल बनाने की मांग की है।
Also Read : गगनयान मिशन की तैयारी तेज, इसरो ने किया पैराशूट सिस्टम का सफल परीक्षण
Also Read : BREAKING : रिम्स 2 विरोध में उतरे ग्रामीण, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ खदेड़ा
Also Read : हजारीबाग में 218 होमगार्ड जवानों की पारण परेड, DC ने दिलाई देश सेवा की शपथ
Also Read :तेजस्वी यादव पर महाराष्ट्र में FIR, बोले- ‘झूठ की फैक्ट्री चलाने वालों से नहीं डरता’