Patna : पटना मेट्रो का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। PM नरेंद्र मोदी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में पटना आकर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं। इससे शहरवासियों को सितंबर में ही मेट्रो की सौगात मिल सकती है।
सितंबर में शुरू होगा ट्रायल रन
जानकारी के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। अगले तीन दिनों में मेट्रो डिपो में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके बाद पावर ग्रिड से कनेक्शन के जरिए सब-स्टेशन में बिजली पहुंचेगी और ट्रायल रन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगी। मेट्रो कोच का फिनिशिंग कार्य पूरा हो चुका है, और यह ट्रायल के लिए पूरी तरह तैयार है।
स्पीड और सिग्नलिंग सिस्टम की होगी जांच
ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जिसमें मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की जांच की जाएगी। ट्रायल सफल होने के बाद ही मेट्रो को यात्रियों के लिए खोला जाएगा। मेट्रो डिपो का आरएसएस कंट्रोल रूम (ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) पूरे नेटवर्क की निगरानी करेगा। यह कंट्रोल रूम ट्रेन मूवमेंट, सिग्नलिंग, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा प्रणाली पर नजर रखेगा। कैमरे, सेंसर और अन्य उपकरणों के जरिए मेट्रो नेटवर्क की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी।
पुणे से पटना पहुंची थीं मेट्रो कोच
पिछले महीने पुणे से पटना मेट्रो की तीन कोच पटना लाई गई थीं। इन्हें 74-74 चक्कों वाले खास ट्रकों के जरिए सड़क मार्ग से लाया गया। कोच को पटना के ISBT डिपो में रखा गया है। पुणे से पटना पहुंचने में करीब 8 से 9 दिन लगे। ट्रकों की अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा थी।