Koderma : कोडरमा के दूधिमाटी मोहल्ले में शनिवार सुबह एक गंभीर घटना हुई। जिला कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील (57) अपने किराए के कमरे में अचेत अवस्था में पाई गईं। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुबह करीब 9 बजे उनका वाहन चालक शंकर कुमार उन्हें कार्यालय ले जाने के लिए पहुंचा था। कई बार दरवाजा खटखटाने और कॉल करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लगभग एक घंटे इंतजार के बाद मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।
कमरे के भीतर शीतल उषा किरण बेहोश पड़ी मिलीं। चालक और मकान मालिक ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है कि उन्होंने 8 अगस्त को ही कोडरमा में कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। इस घटना की सूचना मिलते ही जिले के कई वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। बेहोशी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : CM नीतीश ने किया हिंदी सेवी सम्मान का वितरण, कई प्रतिष्ठित हस्तियों को किया गया सम्मानित
Also Read : मंत्री सदिव्य सोनू करेंगे 14 योजनाओं का किया शिलान्यास, विकास को मिलेगी नई दिशा
Also Read : पलामू में DSP हेडक्वार्टर का पद सृजित होगा, DIG नौशाद आलम ने किया निरीक्षण