Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2025 से शुरू होकर 26 सितंबर 2025 तक चलेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती में कुल 935 पद भरे जाएंगे, जिनमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए सीटें तय हैं:
- अनारक्षित: 374 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 93 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 150 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 10 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC): 168 पद
- पिछड़ा वर्ग (BC): 112 पद
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 28 पद
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना जरूरी है। साथ ही, 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन स्तर-5 के तहत 29,200 रुपये प्रतिमाह मूल वेतन मिलेगा।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- भर्ती से संबंधित विज्ञापन और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें।
Also Read : छात्र की एसिड से जली बॉडी मिली जंगल में, इलाके में हड़कंप