Jamshedpur : त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत देने की घोषणा की है। टाटानगर होकर अजमेर के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी और टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी उसके पुराने समय और मार्ग पर बहाल किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार सांतरागाछी–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से खुलेगी। यह रात 10:55 बजे टाटानगर पहुंचेगी और यहां पांच मिनट का ठहराव होगा। वापसी में अजमेर–सांतरागाछी स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को अजमेर से रवाना होगी और शनिवार सुबह 11:32 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
इसके अलावा टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी 12 सितंबर से अपने पुराने समय और रूट पर बहाल किया जा रहा है। इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी होती है। ऐसे में अतिरिक्त ट्रेन और नियमित ट्रेनों की बहाली से भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने में मदद मिलेगी। रेलवे ने लोगों से अग्रिम टिकट बुक करने की अपील की है।
Also read:रांची रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द… देखें लिस्ट
Also read:टाटा से मुंबई जाने वाली 16 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी LIST