Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बढ़ती राजनीतिक हिंसा और सत्ता संरक्षित अपराधियों के खिलाफ नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, “बेसुध और थके हारे CM की अगुवाई में ‘विजय होकर सम्राट बने BJP के गुंडे’ अब बिहार में खून की नदियाँ बहा रहे हैं। अचेत और बीमार CM को होश ही नहीं है कि सत्ता संरक्षित अपराधी अब सीधे घर में घुसकर लोगों को मार रहे हैं।”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि CM नीतीश कुमार की कमजोर स्थिति के कारण उनकी सरकार जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने हाल के दिनों में राज्य में हुई कई आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार की नाकामी को उजागर किया। उनके द्वारा साझा की गई घटनाओं की सूची इस प्रकार है :
- पटना में भाई-बहन की हत्या
- मधेपुरा में युवक की हत्या
- कटिहार में किसान की हत्या
- समस्तीपुर में महिला की हत्या
- बांका में युवक की गोली मारकर हत्या
- बेगूसराय में युवक का अपहरण के बाद हत्या
- भभुआ में ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या
- सिवान में 25 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या
- पटना में डिलीवरी बॉय की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
- गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों द्वारा युवक की हत्या
- मोतिहारी में घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या
- गोपालगंज में माफिया द्वारा एक्साइज कॉन्स्टेबल की हत्या
- पटना के बाढ़ में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या
- सीतामढ़ी में डबल मर्डर, दो युवकों की गोली मारकर हत्या
- पटना में दिनदहाड़े 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या
तेजस्वी के इन आरोपों ने बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल कदम उठाने और अपराधियों पर काबू पाने की मांग की है। इस बीच, इन घटनाओं ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।
Also Raed : रांची में बनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्मृति स्थल, जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू