Palamu : नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में लेवी वसूली के लिए बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे कुख्यात राहुल सिंह गैंग के चार अपराधियों को पलामू पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं।
एसपी को जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पोखराहा गांव के पास अकड़ाही आहर इलाके में छापेमारी कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान इनके पास से दो पिस्टल, 50 जिंदा कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल और वसूली के ₹22,000 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में इन सभी ने राहुल सिंह गैंग से जुड़े होने और संगठित अपराध में शामिल होने की बात कबूल की।
इतना ही नहीं, इन अपराधियों ने 4 जुलाई को सिंगरा फ्लाईओवर पर हुई गोलीबारी की वारदात में भी शामिल होने की बात मानी, जिसमें एक मजदूर को गोली लगी थी। इस हमले को सहजाद आलम और साहिल कुमार ने राहुल सिंह के इशारे पर अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में सहजाद आलम (30), साहिल कुमार (23), रोहित कुमार (24) और फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी (24) शामिल हैं। पुलिस ने सिंगरा गोलीकांड में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी जब्त कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे गैंग की गतिविधियों की जांच में जुटी है और अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है।
Also Read : ब्लैकमेल कर पांच साल से कर रहा था युवती का शारीरिक शो’षण, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे