Ranchi : झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक (Joint Director) नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल CBI में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर कार्यरत हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उनका कार्यकाल 17 जनवरी 2026 तक रहेगा, जब तक कि उनकी पांच साल की प्रतिनियुक्ति पूरी नहीं हो जाती, या फिर अगले आदेश तक जो भी पहले हो।
एक और IPS को भी मिला पदोन्नति का अवसर
इसके साथ ही सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी, जो कि असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें भी CBI का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर 2029 तक रहेगा।
ACC ने दी मंजूरी
यह नियुक्तियाँ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से जारी की गई हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दी है।
Also Read : पटना में एक और ए’नकाउंटर, अपराधी दीपक कुमार को लगी गो’ली