New Delhi : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा में विपक्ष के आक्रामक बर्ताव के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विपक्ष का यह बर्ताव जारी रहा, तो उन्हें निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
हंगामे के दौरान विपक्ष ने प्रश्नकाल के समय वेल तक पहुंचकर नारेबाजी की। वे एसआईआर और अन्य मुद्दों पर विरोध कर रहे थे। ओम बिरला ने कहा, “यदि आप उसी ताकत से सवाल पूछते हैं, जिस ताकत से आप नारे लगा रहे हैं, तो यह देश के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति को तोड़ने का विशेषाधिकार नहीं है और ऐसा करने पर उन्हें कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं।
इससे पहले, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने ‘वोट चोर, गड्डी छोड़’ और ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे लगाए। उन्होंने ‘वोट चोरी’ लिखा एक बड़ा बैनर और ‘SIR को रोको’ की मांग वाले पोस्टर भी उठाए हुए थे।
Also Read : त्योहारों पर इन 12 शहरों से बिहार लौटना होगा आसान, एक सितंबर से शुरू होगी विशेष बस सेवा की बुकिंग
Also Read : ग्रुप कैप्टन शुभांशु आज PM से करेंगे मुलाकात, लोकसभा में होगी विशेष चर्चा