Johar Live Desk: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 का आयोजन 14 अगस्त से मेलबर्न में किया गया। भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर सम्मानित करने वाले इस महोत्सव में सितारों का मेला लगा। बीती रात हुए अवॉर्ड समारोह में कई दिग्गज कलाकारों और फिल्मकारों को सम्मानित किया गया।
अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म “I Want to Talk” में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावुक पल है, क्योंकि तीन साल पहले भी वे इसी मंच पर आए थे और अब फिर से सम्मानित होना उनके करियर का खास अनुभव है। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
निर्देशक नीरज घेवन की फिल्म “होमबound” ने इस साल का अवॉर्ड समारोह अपने नाम कर लिया। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला और घेवन को बेस्ट डायरेक्टर के सम्मान से नवाज़ा गया।
अवार्ड्स की लिस्ट में और भी बड़े नाम शामिल रहे। गीता कैलासम को अंगम्मल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला, जबकि जयदीप अहलावत को पाताल लोक सीज़न 2 में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (सीरीज़) चुना गया। इसी श्रेणी में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब निमिषा सजयन को डब्बा कार्टेल के लिए मिला।
विशेष श्रेणियों में आमिर खान को एक्सीलेंस इन सिनेमा, अरविंद स्वामी को लीडरशिप इन सिनेमा, वीर दास को डिसरप्टर अवॉर्ड, अदिति राव हैदरी को डाइवर्सिटी इन सिनेमा और बाक्शो बॉन्डी को इक्वालिटी इन सिनेमा का अवॉर्ड दिया गया।
शॉर्ट फिल्मों की कैटेगरी में भारत से धनंजय संतोष गोरेगांवकर की कलर पेंसिल्स और ऑस्ट्रेलिया से डेविड लियू की ड्रिफ्टर्स विजेता रहीं।
मेलबर्न का यह फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की रचनात्मकता और विविधता को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने का बड़ा मंच साबित हुआ।
Also read:रांची की रवीना ने बॉलीवूड की इस film में बिखेरा अभिनय का जलवा