Jamshedpur: झारखंड के चाकुलिया में हाथियों के झुंड ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मचारियों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए झाड़ग्राम रेफर किया गया।
घायलों की पहचान धर्मा सोरेन (गोईदो, पश्चिम बंगाल), अभिषेक सिंह (देवशोल, लोधाशोली पंचायत) और आशीष मांडी (दिघी गांव, चाकुलिया नगर पंचायत) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम मौरबेड़ा गांव के पास हुई, जब छह हाथियों का दल गांव में दिखाई दिया। वन विभाग की सात सदस्यीय क्विक रिस्पॉन्स टीम इन हाथियों को गांव से दूर भगाने का प्रयास कर रही थी, तभी अचानक हमला हुआ। धर्मा सोरेन को गर्दन और छाती में गंभीर चोटें आईं, जबकि अभिषेक सिंह और आशीष मांडी को अंदरूनी चोटें लगीं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। टीम के अन्य सदस्यों ने घायलों को विभागीय वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यह घटना झारखंड में बढ़ते वन्यजीव-मानव संघर्ष का संकेत है, जहां हाथियों की बढ़ती संख्या और गांवों की ओर उनकी गतिविधियों से स्थानीय लोगों और वनकर्मियों की सुरक्षा खतरे में है।

Also read:सीएम हेमंत ने निभाई दिशोम गुरु के दशकर्म की विधि, कराया सिर मुंडन