Ranchi : झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज नेमरा गांव में संस्कार भोज आयोजित किया गया। इस मौके पर देशभर से लाखों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी नेमरा पहुंचकर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजकों के अनुसार, करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। संस्कार भोज के लिए पांच बड़े पंडाल लगाए गए हैं, जिनमें गुरुजी की तस्वीरें लगाई गई हैं। लोग पंडालों में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 3,000 पुलिसकर्मी और 40 डीएसपी तैनात किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। गौरतलब है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्होंने राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाई थी।
Also Read : झारखंड एटीएस ने कुख्यात अपराधियों के करीबी लोगों को भेजा नोटिस, मांगा संपत्ति का हिसाब

Also Read : बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में भीषण आ’ग, तीन की मौ’त
Also Read : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और संजय सेठ पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु के श्राद्ध भोज में होंगे शामिल
Also Read : विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज
Also Read : छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवान की मौ’त