Chaibasa : चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र का दुगुनिया, पोसैता, तुम्बागाड़ा इलाका आज यानी बुधवार को भोरे-भोर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। इस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हो गया। इस एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया। मारे गये नक्सली की शिनाख्त भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम के तौर पर की गयी। नक्सली अरुण छत्तीसगढ़ के सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसकी डेड बॉडी के पास से एक SLR रायफल, गोलियां और रोजाना इस्तेमाल के सामान मिले हैं। अरुण के खिलाफ चाईबासा के अलग-अलग थानों की पुलिस फाइल में छह संगीन मामले दर्ज हैं।
चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को बीते मंगलवार को इंफॉर्मेशन मिली थी कि शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के कमांडरों के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई बड़ा कांड करने वाले हैं। इन कमांडरों में कवि सरदार, जयकांत, अरुण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुंडा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम सोमवारी शामिल हैं। मिली इंफॉर्मेशन को गंभीरता से लिया गया। चाईबासा पुलिस और कोबरा 209BN के जवानों की संयुक्त टीम बनाई गई और सर्च ऑपरेशन पर भेज दिया गया। टीम पर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दुगुनिया, पोसैता, तुम्बागाड़ा के आसपास के जंगली-पहाड़ी इलाकों में पहुंची, तो जंगल के भीतर से नक्सलियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करने लगे। थोड़ी देर बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले और गोलीबारी बंद हो गयी। जवान जब जंगल के अंदर घुसे तो एक नक्सली के खून से लथपथ डेड बॉडी पड़ी मिली, जिसकी शिनाख्त एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम के तौर पर हुई। वहीं, हथियार, गोलियां और रोजाना इस्तेमाल के सामान बरामद किये गये। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Also Read : लखीसराय के DM मिथलेश मिश्र की सादगी और मानवता ने जीता लोगों का दिल… जानें