Johar Live Desk : बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वो हमारे बीच होतीं, तो आज 62 साल की हो जातीं। इस मौके पर उनके पति बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो अब लोगों का दिल छू रहा है।
बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक पुरानी फोटो शेयर की है, जो साल 1990 की है, जब उनका 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था। उस वक्त बोनी और श्रीदेवी की शादी नहीं हुई थी। बोनी ने लिखा – “मैंने उन्हें 26वें बर्थडे पर कहा था कि अब तुम जवान हो रही हो… उस वक्त उन्हें लगा कि मैं तारीफ कर रहा हूं, लेकिन फिर उन्हें समझ आया कि मैं चिढ़ा रहा हूं।”
View this post on Instagram
इस प्यारी सी पोस्ट को देख फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को खूब याद कर रहे हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी मां की याद में इंस्टा स्टोरी पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है, लेकिन बिना कुछ लिखे। एक्ट्रेस की चुप्पी ही सब कह गई।
वहीं, एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था, जहां वो एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं। होटल के बाथरूम में उनका शव मिला था। ये खबर जब आई थी, तो पूरे देश को झटका लगा था।
श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में की थी। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। हिंदी फिल्मों में उनका जादू ‘हिम्मतवाला’, ‘चांदनी’, ‘नगीना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज़’ जैसी फिल्मों से चला। उनकी आखिरी फिल्म थी ‘मॉम’ (2017)।