Johar Live Desk : दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp (वॉट्सऐप) अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार AI फीचर लेकर आया है। ‘राइटिंग हेल्प असिस्टेंट’ नामक यह फीचर मेटा के प्राइवेट प्रोसेसिंग आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो यूजर्स के मेसेज को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। WABetaInfo ने इस फीचर को WhatsApp बीटा फॉर ऐंड्रॉयड (वर्जन 2.25.23.7) में देखा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.23.7: what’s new?
WhatsApp is rolling out a Writing Help assistant feature powered by AI Private Processing, and it’s available to a limited number of users!
Some users can get this feature through earlier updates.https://t.co/D1RkivQ5ua pic.twitter.com/ZwNjRtriFf— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 12, 2025
क्या है राइटिंग हेल्प असिस्टेंट?
यह नया फीचर यूजर्स को उनके टाइप किए मेसेज को रीफ्रेज करने, प्रोफेशनल, फनी, सपोर्टिव या प्रूफरीड जैसे पांच अलग-अलग टोन में सुझाव देने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह सुरक्षित है और यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। प्राइवेट प्रोसेसिंग के जरिए मेसेज की रिक्वेस्ट एन्क्रिप्टेड कनेक्शन के माध्यम से प्रोसेस होती है, जिससे यूजर की पहचान गोपनीय रहती है। साथ ही, न तो ओरिजिनल मेसेज और न ही जेनरेट किए गए सुझावों को स्टोर किया जाता है।
पेन आइकन से शुरू होगा जादू
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब यूजर तीन-चार शब्द टाइप करेगा, तो टेक्स्ट फील्ड में स्टिकर आइकन की जगह एक पेन आइकन दिखाई देगा। इस पेन आइकन पर टैप करने पर यूजर मेटा AI से मेसेज को बेहतर बनाने के लिए सुझाव ले सकता है। यूजर को सुझाया गया मेसेज पसंद आने पर उसे सेंड कर सकता है या अपने ओरिजिनल मेसेज को भेज सकता है। खास बात यह है कि रिसीवर को यह पता नहीं चलेगा कि मेसेज AI की मदद से बेहतर किया गया है।
प्राइवेसी और ऑप्शनल फीचर
WhatsApp का यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। प्राइवेट प्रोसेसिंग डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहता है, यानी यूजर की मर्जी के बिना यह फीचर सक्रिय नहीं होगा। अभी यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इसे जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट के रूप में जारी कर सकती है।
भविष्य की संभावनाएं
WhatsApp भविष्य में इस फीचर में और टोन जोड़ सकता है, ताकि यूजर्स को मेसेजिंग का अनुभव और बेहतर हो सके। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास तौर पर उपयोगी होगा, जो अपने मेसेज को प्रोफेशनल या क्रिएटिव बनाना चाहते हैं।
Also Read : सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन मामले में आज ED के सामने पेश होंगे सुरेश रैना