Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम और वीर शिवाजी पार्क में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिभा केंद्र द्वारा स्थानीय लोगों की सहभागिता से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह मौजूद रहे। प्रतिभा केंद्र के अध्यक्ष रमाकांत गिरी ने विधायक का स्वागत करने के बाद स्टेडियम में 20 पौधे लगाए। वहीं, वीर शिवाजी पार्क में स्कूली बच्चों ने मिलकर 10 पौधों का रोपण किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्टेडियम और पार्क के विकास के लिए विधायक से अनुरोध किया। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मैदान के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए उन्हें जाली से घेरा जा रहा है ताकि वे सुरक्षित रहें और अच्छी तरह विकसित हो सकें।
कार्यक्रम में रमाकांत गिरी, रामनवमी सिंह, श्याम किशोर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सतवीर सिंह बग्गा सहित कई समाजसेवी, स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Also Read : रिम्स डायरेक्टर डॉ राजकुमार को मिली धमकी, मामला दर्ज
Also Read : ICMAI CMA जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
Also Read : धालभूमगढ़ मंदिर में चोरी की गुत्थी सुलझी, दो गिरफ्तार, एक फरार