Patna : पटना में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोपों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी, पटना ने सख्त कार्रवाई की है। फतुहा और मोकामा विधानसभा क्षेत्रों के सात ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
DM ने बताया कि निलंबन का आधार BLO द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आवश्यक कार्यों में उदासीनता, आदेशों का उल्लंघन और निर्वाचन कार्यों में अनियमितताएं हैं। निलंबित BLO की सूची निम्नलिखित है:
फतुहा विधानसभा क्षेत्र :
- श्रीमती ममता सिंह, शिक्षिका, उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, मतदान केंद्र संख्या 30
- अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, मतदान केंद्र संख्या 86
- आरती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, मतदान केंद्र संख्या 112
- मिन्नी कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, मतदान केंद्र संख्या 173
मोकामा विधानसभा क्षेत्र :
- जितेंद्र कुमार चौधरी, शिक्षक सेवक, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
- अश्विनी कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
- राम रतन कुमार, शिक्षक, लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मोकामा, मतदान केंद्र संख्या 178
DM ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का संवेदनशील हिस्सा है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा, “निर्वाचन कार्यों में ईमानदारी, समयनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता अनिवार्य है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।”
Also Read : चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, MP-MLA कोर्ट में पेशी