Patna : बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। जिला प्रशासन, पटना की जांच में स्पष्ट हुआ है कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनका मतदान केंद्र बदला गया है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। इस आरोप के बाद निर्वाचन आयोग तुरंत हरकत में आया और मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में पूरी तरह सुरक्षित है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। पहले उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 171, इसी भवन में क्रम संख्या 481 पर था।
इस बीच, बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोपों को भ्रामक और फर्जी करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “तेजस्वी जी, आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।”
तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।
अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का… pic.twitter.com/FXJ9aB6pUd
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 2, 2025
Also Read : ज्वेलरी दुकान के बहार मिली किराना व्यवसायी की बॉडी, ह’त्या का आरोप