Palamu : पलामू के पिपराटॉड थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध डोडा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। इस अभियान में पुलिस ने कुल आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि तितलंगी गांव निवासी डब्लू यादव के सहयोग से राज्य के बाहर के डोडा कारोबारी एक बड़ी खेप पिपराटॉड थाना क्षेत्र से होकर ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन के निर्देश पर लेस्लीगंज SDPO की देखरेख में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने डेसातु-पांकी-लावालौंग मुख्य सड़क के किनारे जंगल में घात लगाकर निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद जब चारपहिया वाहन से तस्कर डोडा लेकर गुजर रहे थे, तब टीम ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने लगभग 3 क्विंटल 14 किलोग्राम डोडा बरामद किया और मौके से चार तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर डब्लू यादव, उसके दो बेटों और एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी लोगों में हरमीत सिंह (35), पारस चौहान (29), सतबीर सिंह (38), ओम प्रकाश तिवारी (36), डब्लू यादव (60), पिन्टू कुमार यादव (30), रिंकू कुमार (25) और निरज कुमार पासवान (26) शामिल हैं।
इन लोगों के पास से करीब तीन क्विंटल 14 किलो अवैध डोडा, ₹32,90,400/- कैश, दो होंडा सिटी कार, दो महिंद्रा बोलेरो, गाड़ी की 4 चाभियां, डोडा व्यापार से संबंधित लाल रंग की डायरी, दस एंड्रॉयड मोबाइल और दो की-पैड मोबाइल जब्त किये गये।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से राज्य के बाहर से डोडा लाकर स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से इसका अवैध व्यापार कर रहा था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि नशे के इस काले कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
Also Read : आयुष्मान कार्ड से साल में कितनी बार मिल सकता है मुफ्त इलाज…आईये जानते हैं