Johar Live Desk: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। घटना उस समय हुई जब मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिससे लैंडिंग में दिक्कतें आईं। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान रनवे से बाहर चला गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई यात्री या क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को गेट तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया। सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया है। एयर इंडिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एहतियात के तौर पर विमान को फिलहाल सेवा से बाहर कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि घटना केवल मौसम के कारण हुई या फिर इसके पीछे कोई तकनीकी कारण भी था। फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
Also read:अहमदाबाद विमान हादसा पर बोले एयर इंडिया के CEO- इंजन में नहीं थी…