Patna : पटना में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती देर रात बहादुरपुर थाना क्षेत्र की झोपड़पट्टी इलाके में फायरिंग की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद एक युवक ने गोली चला दी, जिससे सड़क किनारे बैठी एक महिला जख्मी हो गई।
घटना के वक्त बहादुरपुर झोपड़पट्टी के पास कुछ स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। गोली पास में फुटपाथ पर अंडा बेच रही महिला बेबी देवी को लग गई। महिला की उम्र लगभग 45 साल बताई जा रही है।
गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस ने जख्मी महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर है।
घटनास्थल से तीन बाइक बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक जब्त की हैं। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की मदद से फायरिंग में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है। DSP डॉ. गौरव कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी परिचय कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना में बढ़ती गोलीबारी की घटनाएं
गौरतलब है कि पटना में हाल के दिनों में फायरिंग और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। दो दिन पहले ही पारस अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शहर के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Also Read : मॉनसून में घटा हवाई सफर का किराया, रांची से महानगरों के टिकट सस्ते