Patna : पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में लूट की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। बैंक में मौजूद तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान हरेंद्र तिवारी (55), जितेंद्र कुमार (36) और रंजन मिश्रा (50) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार नामक एक ग्राहक बैंक से 10,000 रुपये निकालकर बाहर निकलने वाले थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें खुदरा कराने के बहाने उलझा लिया। उन्होंने ग्राहक को 500 रुपये के चार नोट देकर बदले में 100 रुपये के नोट लेने की कोशिश की। लेकिन बैंक मैनेजर ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को भांप लिया। मैनेजर को पहले भी ऐसी घटनाओं का अनुभव था, जिसके चलते उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मी को गेट बंद करने का निर्देश दिया और पीरबहोर थाने को सूचना दी।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि ये तीनों शातिर अपराधी बैंक और उसके आसपास रेकी करते थे। ये लोग बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को निशाना बनाते थे और मौका मिलते ही ठगी, छिनतई या लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
पीरबहोर थाने के थानेदार अब्दुल हलीम ने मीडिया को बताया कि तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ पहले से ही लूट, छिनतई और ठगी के मामले दर्ज हैं। ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : बिहार में हर घर पहुंचेगी पाइपलाइन गैस : ‘बिहार शहरी गैस वितरण नीति, 2025’ को मिली मंजूरी