New Delhi : राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सुबह करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे Email मिले है। इनमें पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 के अभिनव पब्लिक स्कूल भी शामिल हैं। धमकी के बाद स्कूलों में डर का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने Email के जरिए स्कूलों में बम होने की सूचना दी है। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने मीडिया को बताया कि सुबह 8 बजे अभिनव पब्लिक स्कूल और 8:16 बजे रोहिणी सेक्टर-24 के सावरन स्कूल में बम की सूचना मिली है। फिलहाल सभी स्कूलों में जांच जारी है। पुलिस और अन्य टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं।
Also Read : बारिश से सरकारी स्कूल का जर्जर भवन गिरा, सुरेश बैठा की मौ’त व 3 बच्चे घायल
Also Read : MLA श्वेता सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, राजभवन ने निर्वाचन आयोग से पूछा यह सवाल
Also Read : अमेरिका ने पाक समर्थित TRF को आतंकी संगठन घोषित किया