Patna : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। ADG कुंदन कृष्णन के एक बयान ने विवाद को और हवा दे दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके बयान पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए या फिर अपराध की घटनाओं के बारे में पहले जनता को सचेत कर देना चाहिए, ताकि लोग बिहार छोड़कर अपनी जान बचा सकें।
ADG कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को बिहार में बढ़ती हत्याओं पर अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई और जून में हर साल हत्या की घटनाएं बढ़ जाती हैं, क्योंकि इन महीनों में किसानों के पास काम नहीं होता। बारिश शुरू होने पर किसान खेती में व्यस्त हो जाते हैं, तो अपराध कम हो जाता है। इस बयान को तेजस्वी यादव ने तुरंत लपक लिया और कहा, “पुलिस अपराध के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहरा रही है। अगर पुलिस को पहले से पता है कि इन महीनों में अपराध बढ़ेगा, तो जनता को पहले क्यों नहीं बताया जाता, ताकि लोग बिहार छोड़कर कहीं और चले जाएं। कम से कम उनकी जान तो बच जाए।”
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी योजनाओं की नकल से अगर जनता का भला हो रहा है, तो ठीक है। सरकार श्रेय लेना चाहे तो ले ले।” इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, बिहार में पिछले कुछ समय से हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन घटनाओं से चिंतित हैं, लेकिन पुलिस अपराध पर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि ADG वही बोल रहे हैं, जो सरकार ने उन्हें लिखकर दिया है।
Also Read : बड़गाई लैंड स्कैम मामला : प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह को हाई कोर्ट से मिली जमानत