Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने बिहार के दो चर्चित अभिनेता और अभिनेत्री को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नियुक्त किया है। आयोग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा को इसके लिए सेलेक्ट किया है। बिहार निर्वाचन विभाग की इस पहल को भारत निर्वाचन आयोग की औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस नियुक्ति का उद्देश्य राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता को नई दिशा देना है।
मतदान प्रतिशत में होगा इजाफा
स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान के तहत क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा विभिन्न प्रचार माध्यमों और कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे। वे चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं और पहली बार वोट देने वालों को विशेष रूप से प्रेरित करेंगे। चुनाव आयोग का मानना है कि इन लोकप्रिय कलाकारों की भूमिका से मतदाता अधिक जागरूक होंगे और मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा। दोनों कलाकारों की मौजूदगी से स्वीप अभियान को एक नया ऊर्जा और प्रभाव मिलेगा।
Also Read : रांची में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का शुभारंभ, अनुसंधान और तकनीकी दक्षता पर दिया गया जोर