Deoghar : देवघर में श्रावणी मेला के तीसरे दिन यानी रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रशासन के मुताबिक शनिवार को करीब 1 लाख 46 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं रविवार सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही अरघा प्रणाली के तहत हजारों भक्त बाबा को जल अर्पित करते दिखे। मंदिर परिसर में हर ओर “बोल बम” की गूंज सुनाई दी।
सोमवारी से पहले भीड़ का दबाव, सोमवार को दोगुनी संख्या का अनुमान
वरिष्ठ पंडा लंबोदर परिहस्त ने बताया कि रविवार को तृतीया तिथि होने के कारण दिन विशेष माना जाता है और सोमवार को पहली सावन सोमवारी होने से भक्तों की संख्या और दोगुनी हो सकती है। श्रद्धालुओं ने बताया कि पूजा में 7 से 8 घंटे लग रहे हैं और रूट लाइन में भीड़ लगातार बढ़ रही है।
जिला प्रशासन अलर्ट, भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसडीओ रवि कुमार ने शनिवार देर शाम कांवरिया पथ और रूट लाइन का निरीक्षण किया। अधिकारियों को विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की सतर्कता, IPS से लेकर NDRF तक तैनात
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 आईपीएस, 44 डीएसपी, 96 थाना प्रभारी, 127 सब इंस्पेक्टर समेत हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट पर हैं। रविवार और सोमवार को प्रशासन के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण दिन माने जा रहे हैं।
Also Read : 24 दिन बाद मिला डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर की बॉडी
Also Read : बिहार को बुलेट ट्रेन की सौगात, दिल्ली से हावड़ा तक हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट में पटना भी शामिल
Also Read : नशे में धुत पिता ने संतान की ली जान, रोजगार की तलाश में आया था पटना
Also Read : एयर इंडिया हादसा: चिप की खराबी हो सकती है कारण, पूर्व पायलट ने उठाए तकनीकी सवाल