Johar Live Desk : चांडिल अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) जमशेदपुर की टीम ने शनिवार दोपहर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ACB को यह शिकायत चांडिल के कदमडीह निवासी राजेश हेंब्रम ने दी थी। राजेश ने बताया कि शनि वर्मन ने दालग्राम की जमीन की पंजी-2 को ऑनलाइन अपडेट करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद ACB ने योजना बनाकर शनिवार को करीब 1 बजे कार्रवाई की और शनि वर्मन को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम आरोपी कर्मचारी को जमशेदपुर ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है। ACB की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है और ईमानदारी से काम करने वाले कर्मियों के लिए यह एक कड़ा संदेश है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
Also Read : ACS एस.सिद्धार्थ ने पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर स्थिति स्पष्ट की, कहा- कोई पैनिक की जरूरत नहीं